याद रखना भूल गये
जन्म देना याद रहा, ख़बर लेना भूल गये ।
दर्द देना याद रहा, दवा देना भूल गये ।।
दिल दिया, तृष्णा दी, प्यार देना भूल गये ।
नेकी की सजा पायी, न्याय करना भूल गये ।।
अपनी पहचान मुझे दिलाकर, मुझे पहचानना भूल गये ।
दूर तुमसे मैं जाती रही, तुम पास बुलाना भूल गये ।।
अपनी याद दिलाते रहे, मुझे याद करना भूल गये ।
भूल जाना याद रखकर, याद रखना भूल गये ।।
0-0-0
Disclaimer: Views expressed above are the author's own.
Posted By सोनिया सिरसाट | 01 Jul '13 00:08 | 0 Comments